अंगना में खेले है छोटा सा बालाजी भजन लिरिक्स

अंगना में खेले है,
छोटा सा बालाजी।।



अंजनी मईया ले रही,

ईया हनुमान की,
पलणे में झुले हे,
छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेलः हे,
छोटा सा बालाजी।।



अंजनी मईया तपे रसोई,

धोरः बैठे बालाजी,
यो त मलवे पोवः हे,
छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेलः हे,
छोटा सा बालाजी।।



लाल तो लंगोटी बांधे,

गदा ले रे हाथ में,
यो त कसरत पेलः हे,
छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेलः हे,
छोटा सा बालाजी।।



अंगना में खेलं बाबा,

थे कोई ढाई साल के,
सुरज मुख में मेलः हे,
छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेलः हे,
छोटा सा बालाजी।।



‘कृष्ण लाल’ कविता करणी,

सबके बस की बात ना,
यो त छंद ने पेलः हे,
छोटा सा बालाजी,
अँगना में खेलः हे,
छोटा सा बालाजी।।



अंगना में खेले है,
छोटा सा बालाजी।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


https://youtu.be/Pb2VLHAzbZg

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

म्हारे री बगड़ में आइये मेरी मां आ क दर्श दिखाइये मेरी मां

म्हारे री बगड़ में आइये मेरी मां आ क दर्श दिखाइये मेरी मां

म्हारे री बगड़ में, आइये मेरी मां, आइये मेरी मां, आ क दर्श दिखाइये मेरी मां।। चंदन चौकी बिछी री नहाण ने, गंगा नीर, गंगा नीर, गंगा नीर, मंगाया मेरी…

नाथ का चिमटा बाजे री सुन बाच्छल थारे बाग में लिरिक्स

नाथ का चिमटा बाजे री सुन बाच्छल थारे बाग में लिरिक्स

नाथ का चिमटा बाजे री, सुन बाच्छल थारे बाग में, हे बाच्छल थारे बाग में, सुन बाच्छ्ल थारे बाग में।। नाथा कि जमात आई, बाच्छ्ल थारे बाग, बाच्छ्ल थारे बाग,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे