आई रे आई शरद पूनम की रात भजन लिरिक्स

आई रे आई शरद पूनम की रात,
मुझ बिरहन की श्याम पिया से,
मुझ बिरहन की श्याम पिया से,
होगी अब मुलाकात,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।

तर्ज – कन्हैया ले चल परली पार।



आज मैं सौलह श्रृंगार करुँगी,

मोतियन सो मैं मांग भरूंगी,
माथे बिंदिया नाक नथनिया,
माथे बिंदिया नाक नथनिया,
कंगना पहनू हाथ,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।



कानन कुण्डल नैनन कजरा,

केश सजाऊँ फूलन गजरा,
हाथन मेहंदी होंठन लाली,
हाथन मेहंदी होंठन लाली,
मैं मन ही मन हर्षात,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।



पचरंग साड़ी ओढ़ चुनरिया,

अपने पिया की बनूँ मैं दुल्हनिया,
धीर धरे ना पागल मन अब,
धीर धरे ना पागल मन अब,
दर्शन को ललचात,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।



स्वर्णिम बेला आई मिलन की,

पीर मिटेगी मुझ बिरहन की,
‘चित्र विचित्र’ भी बाँध के घुंघरू,
‘चित्र विचित्र’ भी बाँध के घुंघरू,
नाचे पी के साथ,
Bhajan Diary Lyrics,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।



आई रे आई शरद पूनम की रात,

मुझ बिरहन की श्याम पिया से,
मुझ बिरहन की श्याम पिया से,
होगी अब मुलाकात,
आई रे आई शरद पुनम की रात।bd।

स्वर – बाबा श्री चित्रविचित्र बिहारीदासजी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

थारा खाटू धाम में आंवाला पैदल श्याम म्हे

थारा खाटू धाम में आंवाला पैदल श्याम म्हे

थारा खाटू धाम में आंवाला, पैदल श्याम म्हे, थारा खाटु धाम में, मैं थारा सेवक थे म्हारा स्वामी, सेवा करा दिन रात म्हे, थारा खाटु धाम में आंवाला, पैदल श्याम…

कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार चित्र विचित्र भजन

कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

कब होगा तेरा दीदार, कुछ तो बोलो सरकार, श्याम कब आओगे, श्याम कब आओगे, कब होगा तेरा दिदार, कुछ तो बोलो सरकार, श्याम कब आओगे, श्याम कब आओगे।। तर्ज –…

और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई लिरिक्स

और कुछ ना तमन्ना मेरी मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई लिरिक्स

खुशियों से झोली भरी, ज़िंदगी ये संवर सी गई, और कुछ ना तमन्ना मेरी, मुझे श्याम चौखट तेरी मिल गई।। तर्ज – जीता था जिसके लिए। दुनिया थी रूठी हर…

मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी राणा मारो या छोड़ो भजन लिरिक्स

मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी राणा मारो या छोड़ो भजन लिरिक्स

मैं नन्दलाल ना भुलाउंगी, राणा मारो या छोड़ो, मारो या छोड़ो राणा, मारो या छोड़ो, श्याम का नाम ना भुलाउँगी, राणा मारो या छोड़ो।। पहला प्याला जहर का जो आया,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे