आई पूनम की रात बड़े भागन से शरद पूर्णिमा भजन लिरिक्स

आई पूनम की रात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



फिर से बाजेगी उनकी मुरलिया,

छम छम छनकेगी पाँव में पायलिया,
होगी मधुर मधुर बात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



आई मिलन की स्वर्णिम बेला,

अजर अमर मेरा पिया अलबेला,
मिली प्रेम की सौगात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



मोतियन मांग सजाऊंगी सजनी,

आई आई रे सखी शरद की रजनी,
तान बंसी बजात बड़े भागन से,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



महका मधुबन खिल गई कलियाँ,

सज गई ‘चित्र विचित्र’ सब अलियाँ,
आज पकड़ेंगे हाथ बड़े भागन से,
Bhajan Diary Lyrics,
आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।



आई पूनम की रात बड़े भागन से,

आज होगी मुलाकात मेरी साजन से,
आयी पूनम की रात बड़े भागन से।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र महाराज जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे रोम रोम और साँस साँस पर जिसका सदा बसेरा लिरिक्स

मेरे रोम रोम और साँस साँस पर जिसका सदा बसेरा लिरिक्स

मेरे रोम रोम और, साँस साँस पर, जिसका सदा बसेरा, वो बाबा श्याम है मेरा, वो बाबा श्याम है मेरा, इस अंधियारे जीवन में आकर, जिसने किया सवेरा, वो बाबा…

देखूं मैं जिधर तुम नज़र आते हो मुरली वाले भजन लिरिक्स

देखूं मैं जिधर तुम नज़र आते हो मुरली वाले भजन लिरिक्स

देखूं मैं जिधर तुम नज़र, आते हो मुरली वाले, मैंने तन मन अर्पण, किया जीवन तेरे हवाले, प्रेम का ये बंधन कान्हा, टूट ना जाये इसे रखना संभाले, देखूँ मैं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे