ना जाने आज क्यों फिर से तुम्हारी याद आई है भजन लिरिक्स

ना जाने आज क्यों फिर से,
तुम्हारी याद आई है।

दोहा – खाक मुझमें कमाल रखा है,
दाता तूने संभाल रखा है,
मेरे ऐबों पे डालकर पर्दा,
मुझे अच्छों में डाल रखा है।
मैं तो कब का मिट गया होता,
तेरी रहमत ने पाल रखा है,
मुझसे नाता जोड़ के तूने,
हर मुसीबत को टाल रखा है।



सम्भालों दास को दाता,

मेरी सुध क्यों भुलाई है,
ना जाने आज क्यों फिर से,
तुम्हारी याद आई है।bd।

तर्ज – मेरी ज़िन्दगी सवर जाए।



नज़र क्या तुमसे टकराई,

जो नाजुक दिल लुटा बैठे,
इशारा क्या किया तूने,
जो हम खुद को भुला बैठे,
जो हम खुद को भुला बैठे,
मुकर जाओगे वादे से,
तो भक्तो की दुहाई है,
ना जाने आज क्यो फिर से,
तुम्हारी याद आई है।bd।



जमाना रूठ जाए पर,

ना रूठो तुम मेरे दाता,
पुराना जन्म जन्मो का,
कन्हैया आपसे नाता,
कन्हैया आपसे नाता,
निगाहें याद से तेरी,
सितमगर बाज आई है,
ना जाने आज क्यो फिर से,
तुम्हारी याद आई है।bd।



सबर की हो गई हद अब,

सहा जाता नहीं प्यारे,
नज़र दिलदार से ज्यादा,
कोई आता नहीं प्यारे,
कोई आता नहीं प्यारे,
तुम्हारे द्वार पे ‘काशी’,
ने भी पलकें बिछाई है,
Bhajan Diary Lyrics,
ना जाने आज क्यो फिर से,
तुम्हारी याद आई है।bd।



सम्भालों दास को दाता,

मेरी सुध क्यों भुलाई है,
ना जाने आज क्यो फिर से,
तुम्हारी याद आई है।bd।

स्वर – सुरभि चतुर्वेदी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

थारो खूब सज्यो श्रृंगार म्हारा साँवरिया सरकार भजन लिरिक्स

थारो खूब सज्यो श्रृंगार म्हारा साँवरिया सरकार भजन लिरिक्स

थारो खूब सज्यो श्रृंगार, म्हारा साँवरिया सरकार, फेरूँ माथे लुण राई, थारी लेउँ नजर उतार, कोई जादू कर देवेगी, कोई टोनों कर देवेगी, बच के रहीयो सरकार।। तर्ज – टूटे…

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे भजन लिरिक्स

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे भजन लिरिक्स

है ये जिंदगी श्याम तेरे सहारे, डूबा दे तू चाहे लगा दे किनारे, है ये जिन्दगी श्याम तेरे सहारे।। तर्ज – जहाँ ले चलोगे वही मैं चलूँगा। मैं खा खा…

काई काई देख्यो श्याम के मेले म्हाने भी बतलाओ जरा लिरिक्स

काई काई देख्यो श्याम के मेले म्हाने भी बतलाओ जरा लिरिक्स

काई काई देख्यो श्याम के मेले, म्हाने भी बतलाओ जरा, कैसो लाग्यो श्याम हमारो, म्हाने भी समझाओ जरा, काई काई बोलूं काई काई देख्यो, थे भी देखन जाओ जरा, माथे…

वृन्दावन के कृष्ण कन्हैया कब लोगे खबरिया भजन लिरिक्स

वृन्दावन के कृष्ण कन्हैया कब लोगे खबरिया भजन लिरिक्स

वृन्दावन के कृष्ण कन्हैया, कब लोगे खबरिया, द्वार तिहारे खड़ा मैं कबसे, कब होगी नजरिया, वृन्दावन के कृष्ण कन्हैंया, कब लोगे खबरिया।। तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे। जबसे लगन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे