आकर शरण में आपकी मशहूर हो गया हूँ लिरिक्स

आकर शरण में आपकी,
मशहूर हो गया हूँ,
तुमने छुआ तो कांच से,
मैं कोहिनूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ।bd।

तर्ज – दुनिया ने दिल दुखाया।



ताउम्र गिन ना पाऊं,

इतने गुनाह किए है,
ताउम्र गिन ना पाऊं,
इतने गुनाह किए है,
पर तेरी एक नज़र से,
मैं बेकसूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ।bd।



मुझे गर्व है की मेरी,

पहचान है तुम्ही से,
मुझे गर्व है की मेरी,
पहचान है तुम्ही से,
अब कहता रहे ज़माना,
मैं मगरूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ।bd।



आकर शरण में आपकी,

मशहूर हो गया हूँ,
तुमने छुआ तो कांच से,
मैं कोहिनूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ।bd।

Singer – Sheetal Pandey Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी पहचान साँवरे तेरे नाम से भजन लिरिक्स

मेरी पहचान साँवरे तेरे नाम से भजन लिरिक्स

मेरी पहचान साँवरे, तेरे नाम से, जीता हर एक दाव रे, तेरे नाम से, मेरी पहचान सांवरे, तेरे नाम से।। तर्ज – जियें तो जियें कैसे। मीरा और नरसी ने…

ल्यायो बागो आपको पहरो लखदातार भजन लिरिक्स

ल्यायो बागो आपको पहरो लखदातार भजन लिरिक्स

ल्यायो बागो आपको, पहरो लखदातार, सब भक्त मिल कर ल्याया, सब भक्त मिल कर ल्याया, और खूब करया श्रृंगार, ल्यायो बागों आपको, पहरो लखदातार।। तर्ज – देना हो तो दीजिये।…

कभी ना कभी कहीं ना कही मेरा श्याम सलोना आएगा

कभी ना कभी कहीं ना कहीं मेरा श्याम सलोना आएगा

कभी ना कभी कही ना कहीं, मेरा श्याम सलोना आएगा, अपना मुझे बनाएगा, जीवन ज्योत जगाएगा, कभी ना कभी कही न कही, मेरा श्याम सलोना आएगा।। तर्ज – कभी ना…

श्याम मुरली तो बजाने आओ भजन लिरिक्स

श्याम मुरली तो बजाने आओ भजन लिरिक्स

श्याम मुरली तो बजाने आओ, रूठी राधा को मनाने आओ।। ढूँढती है तुम्हे ब्रज की बाला, रास मधुबन में रचाने आओ, रास मधुबन में रचाने आओ, श्याम मूरली तो बजाने…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे