आया जन्मदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स

आया जन्मदिन श्याम धणी का भजन लिरिक्स

आया जन्मदिन श्याम धणी का,
झूम उठा है आँगन अहलवती का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है,
कार्तिक शुक्ल ग्यारस आई,
मिलकर बांटो आज बधाई,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।



चॉकलेट और गुब्बारों से,

ये दरबार सजाया है,
भाँति भांति के केक मंगाकर,
उत्सव आज मनाया है,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।



प्यारा सा बागा पहनाओ,

श्याम धणी को खूब सजाओ,
केसर चन्दन तिलक लगाओ,
काला टीका भूल न जाओ,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।



श्याम धणी का हैप्पी बर्थडे,

बाबा के लिए कुछ भी करदे,
हुक्म बजाओ श्याम धणी,
बस सेवक थारा कुछ भी कर दे,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।



श्याम धणी के लेओ बलैयां,

पार करि है सबकी नैया,
‘बंटू’ संग सब भजन सुनाओ,
रीझ जायेंगे श्याम कन्हैया,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।



आया जन्मदिन श्याम धणी का,

झूम उठा है आँगन अहलवती का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है,
कार्तिक शुक्ल ग्यारस आई,
मिलकर बांटो आज बधाई,
आया जन्मदीन श्याम धणी का,
हर प्रेमी हर्षाया है,
बाबा का जन्मदिन आया है।।

Singer & writer – Bantu Bhaiya


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे