आज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स

आज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स

आज शक्ति लगी है लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा,
मेरे प्राणों से बढ़कर है लक्ष्मण,
प्राण उनका बचाना पड़ेगा।।



ओ पवन के ललन तुम ही जाओ,

रघुबंशी की लाज बचाओ,
मेरा लक्ष्मण अगर न बचा तो,
प्यारी सीता गवानी पड़ेगी।
आज शक्ति लगी हैं लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा।।



सुनते ही हनुमत पल में सिधारे,

वैध के संग में घर भी ले आये,
वैध बतलाये संजीवन लाओ,
भोर से पहले लाना पड़ेगा।
आज शक्ति लगी हैं लखन को,
वैध तुझको बुलाना पड़ेगा।।



आज शक्ति लगी है लखन को,

वैध तुझको बुलाना पड़ेगा,
मेरे प्राणों से बढ़कर है लक्ष्मण,
प्राण उनका बचाना पड़ेगा।।

Singer / Upload – Rupesh Choudhary
7004825279


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे