आज पर्दा हटा दो कन्हैया कुंवर भजन लिरिक्स

आज पर्दा हटा दो,
कन्हैया कुंवर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो,
देखते देखते,
उम्र जाए गुजर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।



मोर के पंख वाला,

पहन लो मुकुट,
थाम लो हाथों में,
रस भरी बांसुरी,
आज जलवा दिखाते,
रहो रात भर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।



ये शरद पूर्णिमा की,

चटक चांदनी,
और बंसी की मीठी,
मधुर रागनी,
सारी दुनिया से,
हो जाऊं मैं बेखबर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।



प्यारे जु प्यारी जु का भी,

यूँ साथ हो,
उससे बढ़कर भला,
कोई क्या बात हो,
धन्य हो जाऊं,
जोड़ी युगल देखकर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।



मैं नहीं चाहता,

लोक की सम्पदा,
मैं नहीं चाहता,
मुझको ध्रुव पद मिले,
आज चंचल मिले बस,
नज़र से नज़र,
Bhajan Diary Lyrics,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।



आज पर्दा हटा दो,

कन्हैया कुंवर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो,
देखते देखते,
उम्र जाए गुजर,
मैं तुम्हे देख लूँ,
तुम मुझे देख लो।।

गायक – दिनेश जी गोस्वामी।
नन्दगाँव वाले।


https://youtu.be/fz9xCkletYE

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तू क्यूँ घबराता है तेरा श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

तू क्यूँ घबराता है तेरा श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

तू क्यूँ घबराता है, तेरा श्याम से नाता है, जब मालिक है सिर पे, क्यों जी को जलाता है, तू क्यूँ घबराता हैं, तेरा श्याम से नाता है।। तू देख…

मेरा सांवरिया घर आया खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरा सांवरिया घर आया खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरा सांवरिया घर आया, भर भर आए नैन हमारे, लीले चढ़ मेरे श्याम पधारे, मेरा मान बढ़ाया, मेरा सांवरिया घर आया।। तर्ज – मेरा परदेसी ना आया। आज सुदामा की…

चोरी करतो डोले श्याम मोते सूधो ना बोले लिरिक्स

चोरी करतो डोले श्याम मोते सूधो ना बोले लिरिक्स

चोरी करतो डोले, श्याम मोते सूधो ना बोले, सूधो ना बोले मोते सूधो ना बोले, सूधो ना बोले मोते सूधो ना बोले, चोरी करतो डोलें, श्याम मोते सूधो ना बोले।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे