आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर भजन लिरिक्स

आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर भजन लिरिक्स

आज कल श्याम नाम के चर्चे,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।

तर्ज – आज कल तेरे मेरे प्यार के।



मेरा तो बाबा ने सारा काम कर दिया,

हर ख़ुशी मिल गई सब आराम कर दिया,
हर ख़ुशी मिल गई सब आराम कर दिया,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।



खाटू में बैठ कर सबका ध्यान धरे,

मांग लो दिल से गर पूरी मांग करे,
मांग लो दिल से गर पूरी मांग करे,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।



श्याम का नाम लेने से तर जाओगे,

हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे,
हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।



आज कल श्याम नाम के चर्चे,

हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।

Singer & Writer – Anil Sharma


https://youtu.be/B0oi0QMUxis

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे