काये जावे कोनऊ के द्वार में,
तुमसे बड़ो को है संसार मे।।
हमने सुनी मिलत बिन मांगे,
तो काय फिरे हम झोली टांगे,
कोन कमी तुमरे भंडार मे,
तुमसे बड़ो को हे संसार मे।।
जा दुनिया सवारथ की यारी,
आशा दे के करत किनारी,
पूरी पार देखे तन लिलार में,
तुमसे बड़ो को हे संसार मे।।
थामो चाहे छोड़ दो बैया,
हमे सहारो दूजो नैया,
‘पहलवान’ फस गए मझदार में,
तुमसे बड़ो को हे संसार में।।
काये जावे कोनऊ के द्वार में,
तुमसे बड़ो को है संसार मे।।
Singer – Ramkishor Mukhiya
Upload By – Shivam
9302932099








