भर दो झोली मेरी सेठ सांवरा,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली।।
दर पे आते है लाखो भीखारी,
तुने झोली है उनकी भराई,
अब तो सुनले रे ओ हरजाई,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली,
भर दो जोली मेरी सेठ संवरा,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली।।
तुने लाखो की बिगड़ी बनाई,
मेरी बारी में देर क्यु लगाई,
सांवरे तुझको दया नहीं आई,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली,
भर दो जोली मेरी सेठ संवरा,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली।।
नहीं चाहता हूं झूठा जमाना,
तेरे चरणों में मुझको बिठाना,
‘देव’ गाये तेरी महीमा न्यारी,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली,
भर दो जोली मेरी सेठ संवरा,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली।।
भर दो झोली मेरी सेठ सांवरा,
तेरे दर से ना जाउंगा खाली।।
लेखक & गायक – देव शर्मा आमा।
8290376657








