तेरी होवे जय जयकार,
मेरे चिंतामण सरकार,
चिंतामण सरकार मेरे,
चिंतामण सरकार,
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे खजराना गणराज।।
सबसे पहले तुम्हें मनावा,
करा तेरी जयकार,
गौरी सूत गणराज कहाते,
शंकर जी के लाल,
हरलो चिंता सबकी आज,
मेरे चिंतामन सरकार।।
रिद्धि और सिद्धि के दाता,
करा तेरी मनवार,
सचे मन से जो कोई ध्यावे,
भर जावे भंडार,
करदो सबका बेड़ा पार,
मेरे चिंतामण सरकार।।
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे चिंतामण सरकार,
चिंतामण सरकार मेरे,
चिंतामण सरकार,
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे खजराना गणराज।।
Singer & Lyrics – Tilak Sharma
9754029170