गं गणपतये नमो नमः नमो नमः ओम नमो नमः वंदना लिरिक्स

गं गणपतये नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः,
विघ्न हरण मंगल करण,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।

तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।



सबसे पहले पूजे है संसार,

तेरी जग में होती जय जयकार,
जय गणेश जय,
गणराज जय,
जय गणेश जय,
गणराज जय,
रिद्धि सिद्धि के दाता तुम,
श्री गोरीनंदन नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।



हम सबको करो भवसागर से पार,

तेरी जग में महिमा अपरंपार,
सब जानते,
पहचानते,
सब जानते,
पहचानते,
वेदों के हो ज्ञाता तुम,
श्री लंबोदराय नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।



प्रथम पूज्य श्री गणपति जी का नाम,

इनके नाम से बन जाते सब काम,
तेरी वंदना सब मिल कहे,
आराधना सब मिल करे,
तेरी वंदना सब मिल कहे,
आराधना सब मिल करे,
है विघ्न हरण तेरा नाम जी,
हम रटते सुबह शाम जी,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।



गं गणपतये नमो नमः,

नमो नमः ओम नमो नमः,
विघ्न हरण मंगल करण,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
गं गणपतए नमो नमः,
नमो नमः ओम नमो नमः।।

प्रेषक – जसवंत भूपेंद्र राजपूत।
9754660656


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन, पहले तुम्हे मनाऊं, सौ सौ बार मनाऊं गजानंद, पहले तुम्हे मनाऊं।। हरि हरि गोबर अंगना लिपाई, मोतियन चौक पुराऊं, चंदन चौकी तुम्हें बिठाऊ, माथे तिलक…

धन गौरी लाल गणेश पधारो म्हारा कीर्तन में लिरिक्स

धन गौरी लाल गणेश पधारो म्हारा कीर्तन में लिरिक्स

धन गौरी लाल गणेश, पधारो म्हारा कीर्तन में।। आप भी आओ देवा, रिद्धि सिद्धि लाओ, और काटो सभी क्लेश, पधारो म्हारा कीर्तन में, धन गोरी लाल गणेश, पधारो म्हारा कीर्तन…

मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी भजन लिरिक्स

मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी भजन लिरिक्स

मेरे देवा गजानंद की महिमा नियारी, माता गौरा शिव पिता त्रिपुरारी, जय हो जय हो गजानंद तुम्हारी, जय हो जय हो गजानंद तुम्हारी।। तर्ज – मेरी प्यारी बहनिया। पहले पूजा…

उत्सव है ये बप्पा गणपति का साथ देते है ये हर किसी का लिरिक्स

उत्सव है ये बप्पा गणपति का साथ देते है ये हर किसी का लिरिक्स

उत्सव है ये बप्पा गणपति का, साथ देते है ये हर किसी का, साथ देते है ये हर किसी का।। तर्ज – क्या भरोसा है इस जिन्दगी का। प्रथम पूज्य…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे