अलबेला है मस्ताना है,
मन राधारमण का दीवाना है,
तेरी करुणा का ऐसा जादू चला,
ये दिल तो हुआ बेगाना है।।
देख छवि मेरे राधा रमण जू की,
हमने बस यही ठाना है,
ऐसे कटीले नयन तिहारे,
इनमें डूब ही जाना है,
अलबेला है मस्ताना है,
मन राधा रमण का दीवाना है,
अलबेलों की इस बस्ती में,
मिला ऐसा एक खज़ाना है।।
कितने भी तूफ़ान है आये,
तुमने मुझको थामा है,
दुखों को मेरे हर के प्रभु ने,
खुशी का दिया ख़ज़ाना है,
अलबेला है मस्ताना है,
मन राधा रमण का दीवाना है,
तेरी करुणा का ऐसा जादू चला,
ये दिल तो हुआ बेगाना है।।
अलबेला है मस्ताना है,
मन राधारमण का दीवाना है,
तेरी करुणा का ऐसा जादू चला,
ये दिल तो हुआ बेगाना है।।
Singer – CA Sangeet Wala
8630621058