परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे,
देने साथ बाबा,
देने साथ बाबा,
जरूर आएंगे,
परीक्षा के दिन हैं यें,
गुजर जाएंगे।।
तर्ज – बहुत प्यार करते है।
जो बाबा को भाया,
उसे खूब तोड़ा,
जो बाबा को भाया,
उसे खूब तोड़ा,
मगर हाथ उसका,
कभी भी ना छोड़ा,
वो खुशियां तेरी तुझको,
वो खुशियां तेरी तुझको,
लौटाएंगे,
परीक्षा के दिन हैं यें,
गुजर जाएंगे।।
मीरा ने दी थी,
सुदामा ने दी थी,
मीरा ने दी थी,
सुदामा ने दी थी,
परीक्षा तो नरसी के,
धीरज की ली थी,
हम तुम भला कैसे,
हम तुम भला कैसे,
बच पाएंगे,
परीक्षा के दिन हैं यें,
गुजर जाएंगे।।
नहीं हारना तू,
हिम्मत को प्यारे,
नहीं हारना तू,
हिम्मत को प्यारे,
चलते ही रहना,
प्रभु के सहारे,
‘सचिन’ दिन तेरे भी,
‘सचिन’ दिन तेरे भी,
संवर जाएंगे,
परीक्षा के दिन हैं यें,
गुजर जाएंगे।।
परीक्षा के दिन है ये,
गुजर जाएंगे,
देने साथ बाबा,
देने साथ बाबा,
जरूर आएंगे,
परीक्षा के दिन हैं यें,
गुजर जाएंगे।।
Singer – Mukesh Bagda Ji
Lyrics – Sachin Tulyaan