शरण श्याम की ले ले तेरे मिट जाएं सारे झमेले लिरिक्स

शरण श्याम की ले ले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
कलयुग में देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
दो घूँट नाम की पीले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले।।



देव दयालु श्याम हमारा,

शरणागत को तुरत उबारा,
बाबा की राह पकड़ ले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले।।



दीन दुखी हारे का सहारा,

माँ का वचन कभी ना टारा,
दर पर जाय पसरले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले।।



भक्तों पर करुणा करते है,

भजन भाव प्यारे लगते है,
‘नन्दू’ श्याम सुमरले,
तेरे मिट जाए सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले।।



शरण श्याम की ले ले,

तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
कलयुग में देव निराला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
दो घूँट नाम की पीले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले,
शरण श्याम की लेले,
तेरे मिट जाएं सारे झमेले।।

स्वर / रचना – नंदू जी शर्मा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

होने नहीं दे कभी तेरी हार मेरे खाटू वाले का ऐसा है द्वार लिरिक्स

होने नहीं दे कभी तेरी हार मेरे खाटू वाले का ऐसा है द्वार लिरिक्स

होने नहीं दे कभी तेरी हार, मेरे खाटू वाले का ऐसा है द्वार, यहाँ दीन दुखियों को मिलता है प्यार, मेरे खाटू वाले का ऐसा है द्वार।। तर्ज – आँखों…

तेरे होश उड़ा दे सांवरिया भजन लिरिक्स

तेरे होश उड़ा दे सांवरिया भजन लिरिक्स

नैना तो लड़ा कर देख, हाँ देख, तेरे होश उड़ा दे सांवरिया, तेरे होश उड़ा दे साँवरिया, तेरे होश उड़ा दे साँवरिया।bd। ऐसा कोई चितचोर नहीं, ये प्रेम की डोरे…

मांगना है तो फिर प्यार मांग लो भजन लिरिक्स

मांगना है तो फिर प्यार मांग लो भजन लिरिक्स

मांगना है तो फिर प्यार मांग लो, खुशियों का तुम उपहार मांग लो, मांगना है तो फिर प्यार माँग लो।। तर्ज – फूल मांगू ना बहार। घर परिवार में शांति…

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे भजन लिरिक्स

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे भजन लिरिक्स

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे नेनौ मे हाय नेनौ मे, नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे, नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे, तेरे मस्त मस्त दो नैन, मेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे