जिंदगी हमने तुम्हारे नाम पे लिख दी लिरिक्स

जिंदगी हमने तुम्हारे नाम पे लिख दी लिरिक्स
कृष्ण भजन

जिंदगी हमने तुम्हारे,
नाम पे लिख दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी।bd।

तर्ज – तुम हमारे थे प्रभु जी।



रिश्ते नाते परख लिए सब,

झूठे ये बंधन है,
हँसते हुए चेहरों के पीछे,
जहरीले खंजर है,
जो भी हमने देखा समझा,
बातें वो कह दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी।bd।



जीवन नैया डगमग हो तो,

कैसे हम मुस्काएं,
घुट घुट कर जीने से बेहतर,
ये सांसे रुक जाए,
जग के पालनहार सुनो ना,
ये मेरी विनती,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी।bd।



तेरे दर पर आया मालिक,

देना मुझको सहारा,
जनम जनम भूलूंगा ना मैं,
ये अहसान तुम्हारा,
कुछ भी हो मंजूर करो ना,
ये मेरी अर्जी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी।bd।



जिंदगी हमने तुम्हारे,

नाम पे लिख दी,
इसको कैसे है सजाना,
ये तेरी मर्जी।bd।

Singer – Nikhil Sahu


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे