धरती अम्बर झूम रहे है श्री बाबोसा पधारे लिरिक्स

धरती अम्बर झूम रहे है,
श्री बाबोसा पधारे,
चाँद सितारे नजर उतारे,
पवन है डगर बुहारे,
शुभ दिन है ये स्वर्णिम अवसर,
बाबोसा घर आये,
पुण्योदय से आज हमने,
दर्शन इनके पाये,
के छाई चहु ओर खुशियां,
खिली मन की कलियाँ।।

तर्ज – उड़ जा काले कावा।



पर्वत नदिया पुष्प लताये,

नमन आपको करती,
चरण कमल जो पड़े आपके,
धन्य हुई ये धरती,
बैठ आम की डाली गाये,
कोयलिया ये काली,
आज फिजा में महके खुशुब,
आई रुत मतवाली,
के छाई चहु ओर खुशियां,
खिली मन की कलियाँ।।



देवी देवता स्वर्ग लोक से,

बरसा रहे सुमन,
अभिनंदन स्वागत है आपका,
हे छगनी नदंन,
रंग बिरंगी रंगोली से,
सजे है घर के आगंन,
आपके शुभ आगमन से,
झूम रहा है मन,
के छाई चहु ओर खुशियां,
खिली मन की कलियाँ।।



रोशन हुई है कुटिया मेरी,

बाबोसा जो पधारे,
आपके दर्शन से हुए है,
सच ये सपने हमारे,
मेरी जीवन डोर ये ‘दिलबर’,
हाथों में है तुम्हारे,
‘उर्वशी दर्शन’ ये बोले,
आप ही पालनहारे,
के छाई चहु ओर खुशियां,
खिली मन की कलियाँ।।



धरती अम्बर झूम रहे है,

श्री बाबोसा पधारे,
चाँद सितारे नजर उतारे,
पवन है डगर बुहारे,
शुभ दिन है ये स्वर्णिम अवसर,
बाबोसा घर आये,
पुण्योदय से आज हमने,
दर्शन इनके पाये,
के छाई चहु ओर खुशियां,
खिली मन की कलियाँ।।

गायक – दर्शन, उर्वशी चोपड़ा।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ बाबोसा चुरू वाले मेरा जीवन तेरे हवाले लिरिक्स

ओ बाबोसा चुरू वाले मेरा जीवन तेरे हवाले लिरिक्स

भगवान, भगवान, भगवान, भगवान, ओ बाबोसा चुरू वाले, मेरा जीवन तेरे हवाले, मुझे अब तो गले लगाले।। तर्ज – ओ दुनिया के रखवाले। जीवन की इस राह में मैने, हरपल…

चुरू धाम जो मैं आ गया बाबोसा मैं तेरा हो गया लिरिक्स

चुरू धाम जो मैं आ गया बाबोसा मैं तेरा हो गया लिरिक्स

चुरू धाम जो मैं आ गया, बाबोसा मैं तेरा हो गया, तेरी भक्ति का छाया है सुरुर, जो ना सोचा था वो हो गया, मैं तेरे दर आया हूँ बाबोसा,…

करले चिंतन छोड़ दे चिंता बाबोसा के हाथ में लिरिक्स

करले चिंतन छोड़ दे चिंता बाबोसा के हाथ में लिरिक्स

करले चिंतन छोड़ दे चिंता, बाबोसा के हाथ में, बनके पिता वो तेरी चिंता हरेंगे, बेठे है तेरे साथ में।। तर्ज – हमदम मेरे मान भी। चिंता ही बनती चिता,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे