ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना लिरिक्स

ये खाटू वाला मेरा है खाटू मेरा ठिकाना लिरिक्स
कृष्ण भजन

ये खाटू वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये लीले वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

तर्ज – किशोरी जी तो मेरी है।



पकड़ी है जबसे इसने कलाई,

लाज पे आंच नहीं मेरे आई,
ये रखवाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।



रहता मेरे संग ये हर कदम पे,

अपनी नज़र रखता है ये हमपे,
ये प्रतिपाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।



ये मुझसे ज़्यादा मेरे बारे में सोचे,

हाथो से खुद मेरे आंसू ये पोंछे,
ये दिलवाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।



‘कुंदन’ लगे अच्छा मुझको खाटू,

खुशिया और ग़म बाबा संग मैं बांटू,
ये बाबुल मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।



ये खाटू वाला मेरा है,

मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये लीले वाला मेरा है,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटू वाला मेरा हैं,
मेरा है,
खाटू मेरा ठिकाना।।

Singer – Ginny Kaur


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे