वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये है लिरिक्स

वृन्दावन के बांके बिहारी,
हम दर तेरे आये है,
मुझे रख लो सेवादार,
सांवरे आस लगाए है।।



तेरे चरणों की छाया से,

दूर न करना मुझको,
जन्म जन्म तेरी सेवा करूँ मैं,
ऐसा वर दो मुझको,
खुशियां मिलती इस दर से,
झोली फैलाये है,
मुझे रख लो सेवादार,
सांवरे आस लगाए है।।



हर पल तेरा नाम पुकारूँ,

निष दिन तुम्हे ध्याऊँ,
तेरी सेवा काम ना दूजा,
तेरे भजन मैं गाऊं,
तेरी रेहमत हो जाए,
यही आस लगाए है,
मुझे रख लो सेवादार,
सांवरे आस लगाए है।।



धन्य हो गए ठाकुर जी हम,

पा के प्यार तुम्हारा,
सिर पर हाथ सदा ही रखना,
ये उपकार तुम्हारा,
‘शर्मा’ लिखता भजन तुम्हारे,
जिंदगी ये गुज़ारे है,
मुझे रख लो सेवादार,
सांवरे आस लगाए है।।



वृन्दावन के बांके बिहारी,

हम दर तेरे आये है,
मुझे रख लो सेवादार,
सांवरे आस लगाए है।।

Singer – Haridasi Poonam Ji


पिछला लेखअजमल जी रा कंवरा पाठ पधारो जी भजन लिरिक्स
अगला लेखआश्रय श्याम का हिंदी भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें