ऊँचे पहाड़ो पर बैठी माँ ऊँचे पहाड़ो पर भजन लिरिक्स

ऊँचे पहाड़ो पर, बैठी माँ,
ऊँचे पहाड़ो पर,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला,
लाखो हजारो में, सुनो भाई,
लाखो हजारो में,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला।।

तर्ज – हुस्न पहाड़ो का।



ऊँचे ऊँचे पर्वत चढ़ते जाए,

पाँवो में छाले पड़ जाए,
जयकारा माता का लगाए,
जयकारा माता का लगाए,
ऊँची अावाजो में, सुनो भाई,
ऊँची अवाजो में,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला।।



मन में जो उम्मीदे लाए,

मन की मुरादे ले कर जाए,
कोई यहाँ से न खाली जाए,
कोई यहाँ से न खाली जाए,
महिमा निराली है,यहाँ की,
महिमा निराली है,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला।।



जो एक बार यहाँ पर आए,

वो हर बार यहाँ पर आए,
माँ के बिना वो रह नही पाए,
माँ के बिना वो रह नही पाए,
करती है भक्तो पर,दया माँ,
करती है भक्तो पर,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला।।



ऊँचे पहाड़ो पर, बैठी माँ,

ऊँचे पहाड़ो पर,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला,
लाखो हजारो में, सुनो भाई,
लाखो हजारो में,
क्या कहना कि बारहो महिने,
लगे भक्तो का मैला।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अम्बे के हम है दीवाने चले माँ को मनाने भजन लिरिक्स

अम्बे के हम है दीवाने चले माँ को मनाने भजन लिरिक्स

अम्बे के हम है दीवाने, चले माँ को मनाने, माँ को मनाने चले, माँ को मनाने, माता के दर्शन पाने, चले माँ के दीवाने, अम्बे के हम हैं दिवाने, चले…

तू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा

तू माने या ना माने मेरे कान्हा दिल तेरे बिना नइयो लगदा

तू माने या ना माने मेरे कान्हा, दिल तेरे बिना नइयो लगदा, तुझे छोड़ के कहीं नइयो जाना, दिल तेरे बिना नइयो लगदा, तू माने या ना माने मेरे कान्हा,…

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया भजन लिरिक्स

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आया भजन लिरिक्स

धीरे धीरे से मेरी, ज़िन्दगी में आया, धीरे धीरे से, दीवाना बनाया, कितना प्यार दिया है, तूने क्या बताऊँ, मैं तो हार गई थी, तूने जिताया, धीरें धीरें से मेरी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे