उज्जैन में विराजे महाकाल प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स

उज्जैन में विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे,
महाकाल प्यारे प्यारे,
महाकाल डमरू वाले,
क्ष्रिप्रा तट विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे,
उज्जैन मे विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे।।

तर्ज – निकुंज में विराजे।



महाकाल की महफ़िल सजी है,

डमरू वाले की महफ़िल सजी है,
महाकाल की महफ़िल सजी है,
उज्जैन मे विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे।।



शिव की रहमत का झूमर सजा है,

हमको महसूस ये हो रहा है,
शिव की रहमत का झूमर सजा है,
उज्जैन मे विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे।।



तुम तो कालों के काल हो बाबा,

तेरे नाम से मिट जाए बाधा,
तुम तो कालों के काल हो बाबा,
Bhajan Diary Lyrics,
उज्जैन मे विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे।।



उज्जैन में विराजे,

महाकाल प्यारे प्यारे,
महाकाल प्यारे प्यारे,
महाकाल डमरू वाले,
क्ष्रिप्रा तट विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे,
उज्जैन मे विराजे,
महाकाल प्यारे प्यारे।।

Singer – Manish Tiwari


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे शंभू तिहारी इच्छा से हम द्वार तिहारे आए हैं लिरिक्स

हे शंभू तिहारी इच्छा से हम द्वार तिहारे आए हैं लिरिक्स

हे शंभू तिहारी इच्छा से हम, द्वार तिहारे आए हैं संताप भरा मन लेकर के, संताप छुड़ाने आए हैं, हे शंभु तिहारी इच्छा से हम, द्वार तिहारे आए हैं।। हे…

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं लिरिक्स

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं, संसार में जब जब जनम मिले, तो महाकाल नगरी में आता रहूं, श्री महाकाल ऐसा वरदान दों, गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं।।…

रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में लख्खा जी भजन लिरिक्स

रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में लख्खा जी भजन लिरिक्स

रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना, भोले जी, भोले जी, रहने दो बाबा हमे चरणों की छाँव में, अपने भजन में लगाए रखना,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे