तूने लंका जलाई करामात हो गई भजन लिरिक्स

लांघे सात समंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई,
आये बन के धुरंधर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलायी,
करामात हो गई।।
tune lanka jalai karamat ho gayi lyrics

तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे।



बाग़ उजाड़ा सारा नक्शा बिगाड़ा,

लंका को बनाया अखाड़ा,
देख रावण ये नज़ारा ,
हुआ गुस्से में लाल,
स्वर्ण नगरी का मेरी,
किया किसने ये हाल,
आया कहाँ से ये बन्दर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलायी,
करामात हो गई।।



मेघनाथ आया के बंदी बनाया,

दरबार में बजरंग लाया,
देख कैसा तुझे,
दंड देते हैं हम,
पूँछ इसकी जला दो,
ये सुनाया हुकुम,
उड़ गए पूँछ जली लेकर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलायी,
करामात हो गई।।



लंका जलाई तबाही मचाई,

बजरंग ने शक्ति दिखाई,
भागे भयभीत होके,
राक्षस इधर से उधर,
रखते पैरों को ‘कुंदन’,
थे बजरंग जिधर,
छुप गए सारे अंदर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलायी,
करामात हो गई।।



लांघे सात समंदर,

ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलाई,
करामात हो गई,
आये बन के धुरंधर,
ओये क्या बात हो गई,
तूने लंका जलायी,
करामात हो गई।।

Singer – Toshi Kaur & Vipin Sachdeva


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन लिरिक्स

सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन लिरिक्स

सांसो की माला पे, सिमरु मैं शिव का नाम, सांसों की माला पे, सिमरु मैं शिव का नाम, अपने मन में हरदम रहता है, शिव तेरा नाम, सांसों की माला…

बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृज बाला भजन लिरिक्स

बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृज बाला भजन लिरिक्स

बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृज बाला, ग्वाल बाल एक एक से पूछे, ग्वाल बाल एक एक से पूछे, कहाँ हैं मुरली वाला रे, बड़ी देर भयी नंदलाला,…

बजरंगबली संकट काटो तेरे द्वार खड़े हम दीनन के लिरिक्स

बजरंगबली संकट काटो तेरे द्वार खड़े हम दीनन के लिरिक्स

बजरंगबली संकट काटो, तेरे द्वार खड़े हम दीनन के, हम दीन दुखी हैं निर्बल हैं, पर प्रेमी हैं तेरे चरनन के।। दुख के बादल घिर आये हैं, चहुँ और है…

सालासर में ऐसा एक सरदार है हनुमानजी भजन लिरिक्स

सालासर में ऐसा एक सरदार है हनुमानजी भजन लिरिक्स

सालासर में ऐसा एक सरदार है, जिसके आगे झुकता ये संसार है, सच्ची सरकार है सच्चा दरबार है, सालासर में ऐसा एक सरदार हैं, जिसके आगे झुकता ये संसार है।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे