तुम्हे याद करते करते गुजरे उमरिया सारी लिरिक्स

तुम्हे याद करते करते गुजरे उमरिया सारी लिरिक्स
कृष्ण भजन

तुम्हे याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी,
यही नाम हो जुबां पर,
मोहन मदन मुरारी,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।
tumhe yaad karte karte gujre umariya sari lyrics

तर्ज – बन जाऊं तेरी प्यारी।



स्वांसो का क्या भरोसा,

आए आए या ना आए,
ऐतबार नहीं दिल का,
कब ये भी फिसल जाए,
जल्दी ही आ सम्भालो,
दुविधा में जान हमारी,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।



कैसा तू है रे दिलबर,

दिल की लगी ना जाने,
राधा से दिल लगाया,
भूले क्यों वो ज़माने,
दिवानो जैसी हालत,
क्या ना हुई तुम्हारी,
Bhajan Diary Lyrics,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।



अहसास सब किया जब,

फिर तो ना यूँ सताओ,
हमको भी चार लम्हे,
वो प्रेम के दिखाओ,
नैना तरस रहे है,
कर दो कृपा बिहारी,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।



नैनो की बुरी आदत,

तुमसे नहीं छुपाते,
ये बरसने लगेंगे,
फिर थोड़े दूर जा के,
रोको ना इनको रोको,
बेबस शरण तिहारी,
Bhajan Diary Lyrics,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।



तुम्हे याद करते करते,

गुजरे उमरिया सारी,
यही नाम हो जुबां पर,
मोहन मदन मुरारी,
तुम्हें याद करते करते,
गुजरे उमरिया सारी।।

Singer – Rahul Choudhary


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे