तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है लिरिक्स

तुम उठो सिया सिंगार करो,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
सीता से नाता जोड़ा है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।

तर्ज – दिल लूटने वाले।



शीश सिया के चुनर सोहे,

टिके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये,
रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।



हाथ सिया के चूड़ी सोहे,

कंगन की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये,
रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।



कमर सिया के तगड़ी सोहे,

झुमके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये,
रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।



पैर सिया के पायल सोहे,

बिछिया की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये,
रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।



तुम उठो सिया सिंगार करो,

शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
सीता से नाता जोड़ा है,
तुम उठो सिया सिंगार करों,
शिव धनुष राम ने तोड़ा है।।

By – Sadho Band


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अपना जीवन सफल बनाये सब मिल राम नाम गुण गाय

अपना जीवन सफल बनाये सब मिल राम नाम गुण गाय

अपना जीवन सफल बनाये, सब मिल राम नाम गुण गाय, राम रामाय नमः राम रामाय नमः।। तर्ज – तेरा पल पल बीता जाये। अहिल्या थी श्राप की मारी, राम चरण…

दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा लिरिक्स

दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा लिरिक्स

दशा मुझ दीन की भगवन, संभालोगे तो क्या होगा। दोहा – कन्हैया को एक रोज रोकर पुकारा, कहा उनसे जैसा हूँ अब हूँ तुम्हारा, वो बोले की साधन किया तूने…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे