तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे भजन लिरिक्स

तुम रूठे रहो मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे,
आहों मे असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम कहते हो मोहन,

हमें मधुबन प्यारा है,
इक बार तो आ जाओ,
मधुबन ही बना देंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम कहते हो मोहन,

हमें राधा प्यारी है,
इक बार तो आ जाओ,
राधा से मिला देंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम कहते हो मोहन,

हमें माखन प्यारा है,
इक बार तो आ जाओ,
माखन ही खिला देंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम कहते हो मोहन,

हमें कहाँ बिठाओगे,
इस दिल में तो आ जाओ,
पलकों पे बिठा लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम हमको ना चाहो,

इसकी हमें परवाह नही,
हम वादे के पक्के है,
तुम्हे अपना बना लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम रूठे रहो मोहन,

हम तुम्हे मना लेंगे,
आहों मे असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



लगी आग जो सीने में,

तेरी प्रेम जुदाई की,
हम प्रेम की धारा से,
लगी दिल की बुझा लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।



तुम रूठे रहो मोहन,

हम तुम्हे मना लेंगे,
आहों मे असर होगा,
घर बैठे बुला लेंगे,
तुम रूठे रहों मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे।।

Singer : Alka Goyal


https://youtu.be/vCvHO2UQyRo

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सांवरे तुमको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

सांवरे तुमको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं, सांवरे तुमको आना पड़ेगा, है कसम तुमको हरपल में हाँ, साथ मेरा निभाना पड़ेगा, जब कभी तुमको आवाज दूँ मैं, साँवरे तुमको आना पड़ेगा।।…

ले श्याम धणी को नाम काम तेरो बण जासी भजन लिरिक्स

ले श्याम धणी को नाम काम तेरो बण जासी भजन लिरिक्स

ले श्याम धणी को नाम, काम तेरो बण जासी, बाबा ने सूमर के चाल, तेरे आड़ो आसी।। बाबा ने सूमर के जावे, बीके कदे ना रोडो आवे, बीके काम सलटता…

जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया मुझको मेरा ठिकाना

जबसे खाटू हुआ आना जाना मिल गया मुझको मेरा ठिकाना

जबसे खाटू हुआ आना जाना, मिल गया मुझको मेरा ठिकाना, ज़िन्दगी का हुआ पल सुहाना, अब ना बाकी रहा कुछ भी पाना, जबसे खाटु हुआ आना जाना।। तर्ज – धीरे…

दुख में खुशी में सदा अहसास ये होता है खाटु श्याम भजन

दुख में खुशी में सदा अहसास ये होता है खाटु श्याम भजन

दुख में खुशी में सदा, अहसास ये होता है, वो मुरली वाला ही, सदा मेरे साथ होता है, वो खाटु वाला ही, सदा मेरे साथ होता है।। तर्ज – जीता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “तुम रूठे रहो मोहन हम तुम्हे मना लेंगे भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे