तू रोम रोम में मेरे सांसो में समाया बाबोसा भजन लिरिक्स

तू रोम रोम में मेरे,
सांसो में समाया,
ओ बाबोसा में तेरे,
ख्वाबो में खोया रे,
मैं तेरी प्रीत में पागल,
दिल मे तुझे बसाया,
मैं तुझे पुकारू बाबा,
तू क्यों नही आया रे।।

तर्ज – तू नज्म नज्म सा मेरे।



तेरे नाम से मेरी,

सांसे चल रही है,
तेरी एक कमी मुझे,
रोज खल रही है,
दुनिया को छोड़ तुमसे,
प्रीत निभाई,
फिर क्यों न तुमको मेरी,
याद ना आई,
याद ना आई,
मैंने जिन्दगी का मालिक,
तुझको ही बनाया,
तू साथ हमेशा रहना,
बनकर साया रे,
मैं तेरी प्रीत में पागल,
दिल मे तुझे बसाया,
मैं तुझे पुकारू बाबा,
तू क्यों नही आया रे।।



मेरे दिल में ओ ‘दिलबर’,

तू आके समाजा,
एक बार तो आजा,
मुझे अपना समझकर बाबा,
तू गले लगाजा रे,
‘अनुष्का’ ‘अधिस्ठा’ की,
सुनलो ओ बाबोसा,
मैं छोड़ के झूठी दुनिया,
तेरी शरण में आया रे,
मैं पाने तेरा प्यार,
तेरे पास में आया रे,
मैं तेरी प्रीत में पागल,
दिल मे तुझे बसाया,
मैं तुझे पुकारू बाबा,
तू क्यों नही आया रे।।



तू रोम रोम में मेरे,

सांसो में समाया,
ओ बाबोसा में तेरे,
ख्वाबो में खोया रे,
मैं तेरी प्रीत में पागल,
दिल मे तुझे बसाया,
मैं तुझे पुकारू बाबा,
तू क्यों नही आया रे।।

लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र.
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सपनो में जो आया है बाबोसा भगवान भजन लिरिक्स

सपनो में जो आया है बाबोसा भगवान भजन लिरिक्स

सपनो में जो आया है, मुझे दर्श दिखाया है, नैनो के रास्ते जो, मेरे दिल में समाया है, वो सुंदर नजारा, है जब से निहारा, वो रात सुहानी, वो बाबोसा…

आओ नया साल मनाये बाबोसा भजन लिरिक्स

आओ नया साल मनाये बाबोसा भजन लिरिक्स

आओ नया साल मनाये, बाबोसा की भक्ति में खो जाये, हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर।। बीते वर्ष की यादे कभी जाये न भुलाई,…

भक्त जनों के दिल में किया श्री बाबोसा का वास लिरिक्स

भक्त जनों के दिल में किया श्री बाबोसा का वास लिरिक्स

श्री मंजू बाईसा ने रचाया, एक नया इतिहास, भक्त जनों के दिल में किया, श्री बाबोसा का वास।। बाबोसा की कृपा पाकर, कर दिया बड़ा कमाल, जिसको दी तांती भभूति,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे