तू कर ले सच्चा प्यार राधा नाम से भजन लिरिक्स

तू कर ले सच्चा प्यार,
राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।



राधा नाम हरे भव बाधा,

मन से जप ले राधा राधा,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा,
होगा भव से तू पार,
राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।



राधा नाम निस वासर जप ले,

जीवन धन्य तू अपना कर ले,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा,
ना डूबेगा मझधार,
राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।



ये दुनिया झूठा सपना है,

राधा नाम धन ही अपना है,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा,
पापों का मिटेगा भार,
राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।



श्री गुरु ने यह सार बताया,

‘चित्र विचित्र’ ने है अपनाया,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा,
कर भक्ति का प्रचार,
राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।



तू कर ले सच्चा प्यार,

राधा नाम से,
होगा तेरा उद्धार,
राधा नाम से,
राधा राधा राधा राधा,
श्री राधा राधा राधा राधा।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले भजन लिरिक्स

मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले भजन लिरिक्स

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले, मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले, मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले।। सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है, मेरा कान्हा…

मेरे प्राणेश मन मोहन तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर भजन लिरिक्स

मेरे प्राणेश मन मोहन तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर श्री चित्र विचित्र भजन

मेरे प्राणेश मन मोहन, तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर, तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर।। तर्ज – बहारो फूल बरसाओ। मेरे प्राणेश मन मोहन, तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर, तुम्हे ढूँढू कहाँ जाकर, बड़ा…

श्यामा प्यारी मेरे साथ है भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी मेरे साथ है भजन लिरिक्स

श्यामा प्यारी मेरे साथ है, फिर डरने की क्या बात है, उसने पकड़ा मेरा हाथ है, मेरी श्यामा की क्या बात है, इसके होते कोई कुछ कहे, बोलो किसकी ये…

झूला पड्यो है कदम्ब की डार झुलावे ब्रज नारी लिरिक्स

झूला पड्यो है कदम्ब की डार झुलावे ब्रज नारी लिरिक्स

झूला पड्यो है कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी, ब्रज नारी रे ब्रज नारी, ब्रज नारी सखियाँ सारी, झूला पड्यो हैं कदम्ब की डार, झुलावे ब्रज नारी।। रेशम की सखी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे