तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का भजन

तीनो लोक में नाम महान,
है भोले शंकर का,
शंकर का जी भोले का,
शंकर का जी भोले का,
तीनो लोक में नाम महान,
है भोले शंकर का।।

तर्ज – तूने अजब रचा भगवान।



कोई कहे कैलाशपति है,

कोई कहे कैलाशपति है,
बड़ा सुन्दर वो अस्थान,
है भोले शंकर का,
तीनो लोक मे नाम महान,
है भोले शंकर का।।



कोई कहे उन्हें गौरी शंकर,

कोई कहे उन्हें गौरी शंकर,
दो रूप में एक समान,
है भोले शंकर का,
तीनो लोक मे नाम महान,
है भोले शंकर का।।



कोई कहे जटाधारी उनको,

कोई कहे जटाधारी उनको,
करे भक्तो का कल्याण,
है भोले शंकर का,
तीनो लोक मे नाम महान,
है भोले शंकर का।।



कोई कहे औघड़ बम भोले,

कोई कहे औघड़ बम भोले,
है भांग धतूरा पान,
है भोले शंकर का,
तीनो लोक मे नाम महान,
है भोले शंकर का।।



तीनो लोक में नाम महान,

है भोले शंकर का,
शंकर का जी भोले का,
शंकर का जी भोले का,
तीनो लोक मे नाम महान,
है भोले शंकर का।।

Singer : Tripti Shakya


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हमें दी है मुरादे अनमोल भोले शंकर ने लिरिक्स

हमें दी है मुरादे अनमोल भोले शंकर ने लिरिक्स

हमें दी है मुरादे अनमोल, भोले शंकर ने, भोले शंकर ने मेरे प्यारे शंकर ने, कोढ़ी ना माँगा कभी मोल, भोले शंकर ने, हमें दि है मुरादे अनमोल, भोले शंकर…

भोले बाबा का ये दर भक्तों का बन गया है घर लिरिक्स

भोले बाबा का ये दर भक्तों का बन गया है घर लिरिक्स

भोले बाबा का ये दर, भक्तों का बन गया है घर, बाबा की महिमा न्यारी, है तू सबका हितकारी, देखो लोग हजारों रोज, यहां पर आते हैं, अपने प्यारे महाकाल,…

देव बड़ा आला है बाबा बड़ा भोला भाला है लिरिक्स

देव बड़ा आला है बाबा बड़ा भोला भाला है लिरिक्स

देव बड़ा आला है, बाबा बड़ा भोला भाला है, पहने है सर्पो की माला, मेरा भोला बड़ा है निराला, मेरा भोला बड़ा है निराला।। तर्ज – राम नाम जपते है।…

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स

मेरे शिव भोले भंडारी, की महिमा है बड़ी न्यारी, जो माँगा वो मिला सबको, जो माँगा वो मिला सबको, ये दुनिया कह रही सारी, मेरे शिव भोलें भंडारी, की महिमा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे