आई में तेरे द्वारे भोले दानी भजन लिरिक्स

आई में तेरे द्वारे भोले दानी,
पड़ी है संकट में,
पड़ी है संकट में जिंदगानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।

तर्ज – भटकता डोले काहे प्राणी।



जटा से तेरे निकली गंगा मैय्या,

जटा से तेरे निकली गंगा मैय्या,
जो सब नदियों में,
जो सब नदियों में है महारानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।



माथे पे तेरे चंदा चमचम चमके,

माथे पे तेरे चंदा चमचम चमके,
हाथो में डमरू की,
हाथो में डमरू की है निशानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।



सुना है भक्तो की सुनते हो तुम,

सुना है भक्तो की सुनते हो तुम,
दया हो मुझ पर भी,
दया हो मुझ पर भी औघड़दानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।



जलाया भस्मा को कैसे कैसे,

जलाया भस्मा को कैसे कैसे,
अमर उसकी है,
अमर उसकी है ये कहानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।



खड़ी हूँ तेरे द्वारे हाथ जोड़े,

खड़ी हूँ तेरे द्वारे हाथ जोड़े,
दर्श मुझे दे दो,
दर्श मुझे दे दो शम्भू सानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।



आई में तेरे द्वारे भोले दानी,

पड़ी है संकट में,
पड़ी है संकट में जिंदगानी,
आई में तेरे द्वारे भोले दानी।।

Singer : Tripti Shakya


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शंकर पशुपतिनाथ हमारे लख्खा जी भजन लिरिक्स

शंकर पशुपतिनाथ हमारे लख्खा जी भजन लिरिक्स

शंकर पशुपतिनाथ हमारे, आन पड़े हम द्वार तुम्हारे, हे कैलाश पति भगवान, हे महादेव करो कल्याण।। तर्ज – हे महावीर करो कल्याण हे भोले शिव अंतर्यामी, भूल क्षमा करदो मेरे…

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे प्रेम मगन नाचे भोला लिरिक्स

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे प्रेम मगन नाचे भोला लिरिक्स

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे, प्रेम मगन नाचे भोला, भोला, डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें, प्रेम मगन नाचे भोला, भोला, डिमिक डिमिक डमरू कर बाजें।। सिंघी नाद बजावत गावत, सिंघी…

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमे निराली बात लिरिक्स

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे तुझमे निराली बात लिरिक्स

ऐ भोले मेरे ऐ बाबा मेरे, तुझमे निराली बात, देता है नित नयी नयी, भक्तों को तू सौगात।। तर्ज – ए जाने चमन। भक्तों के हित के कारण, बिष कंठ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे