भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई भजन

भोले बाबा के द्वार गई,
जो मांगी वो पा गई।।

तर्ज – मुरली वाले ने घेर लई।



मैं तो गई थी शिव दर्शन को,

बम भोले शिव के पूजन को,
मुझपे उनकी दया हो गई,
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं,
जो मांगी वो पा गई।।



विनती करू भोले भण्डारी,

आई शरण में आज तुम्हारी,
मैं तो जीवन से घबरा गई,
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं,
जो मांगी वो पा गई।।



सब देवो में देव निराले,

पहने रहते है मृग की छाले,
मेरे दुःख की घड़ी टल गई,
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं,
जो मांगी वो पा गई।।



भीड़ लगी है तुम्हरे द्वारे,

लोग खड़े है हाथ पसारे,
एक क्षण भी न देर भई,
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं,
जो मांगी वो पा गई।।



भोले बाबा के द्वार गई,

जो मांगी वो पा गई।।

Singer : Tripti Shakya


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे भजन लिरिक्स

भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे भजन लिरिक्स

भोलेनाथ की दीवानी, गौरा रानी लागे, गौरा रानी लागे, शिव संग में विराजी तो, महारानी लागे।। तर्ज – मीठे रस से भरयो री। नमः शिवाय महामंत्र से, भोले को मनाया,…

पार करो मेरा बेडा भव से हे शिव शंकर कैलाशी भजन लिरिक्स

पार करो मेरा बेडा भव से हे शिव शंकर कैलाशी भजन लिरिक्स

पार करो मेरा बेडा भव से, हे शिव शंकर कैलाशी, तर्ज – फूल तुम्हे भेजा है खत में पार करो मेरा बेड़ा भव से, हे शिव शंकर कैलाशी, आस लगाए…

दे दो अपनी नोकरी उज्जैन के महाकाल लिरिक्स

दे दो अपनी नौकरी उज्जैन के महाकाल लिरिक्स

बस इतनी सी किरपा कर दो, मेरे उज्जैन के महाकाल, दे दो अपनी नोकरी, उज्जैन के महाकाल, तेरा उपकार होगा, तेरा उपकार होगा।। हर दिन बाबा रोज सुबह शाम, तेरे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे