तेरी रक्षा करेंगे श्री राम,
हे मन तुम धीर धरो,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
हे मन तुम धीर धरो।bd।
चिंता छोड़ के चिंतन करले,
राम का नाम हृदय में धरले,
मिल जाएगा,
मिल जाएगा,
मिल जाएगा तुझे आराम,
हे मन तुम धीर धरो।bd।
जब तक सांस है आस लगी है,
धन वैभव की प्यास जगी है,
सच्चा वैभव है,
सच्चा वैभव है,
सच्चा वैभव है राम का नाम,
हे मन तुम धीर धरो।bd।
तूने सदा मन अपनी ही मानी,
छोड़ दे अब सारी नादानी,
राम को सौंप,
राम को सौंप,
राम को सौंप अपनी लगाम,
हे मन तुम धीर धरो।bd।
तेरी रक्षा करेंगे श्री राम,
हे मन तुम धीर धरो,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
हे मन तुम धीर धरो।bd।
Singer – Shailendra Bharti
Lyrics – Pratibha Prakhar