तेरी जय जय जय माँ शारदे भजन लिरिक्स

तेरी जय जय जय माँ शारदे,
भक्तो को अपने तार दे,
तेरी जय जय जय मां शारदे,
तेरी जय जय जय मां शारदे।।



आदिशक्ति माँ जगदम्बा,

आए तेरे द्वारे,
झूम झूम के बोल रहे है,
माँ तेरे जयकारे,
माँ हमको अपना प्यार दे,
माँ हमको अपना प्यार दे,
तेरी जय जय जय मां शारदे,
तेरी जय जय जय मां शारदे।।



ऊँचे पर्वत भवन है तेरा,

सब की तू रखवाली,
सब की करती है रखवाली,
मैया मैहर वाली,
माँ हमपे ममता वार दे,
माँ हमपे ममता वार दे,
तेरी जय जय जय मां शारदे,
तेरी जय जय जय मां शारदे।।



मैया मैहर वाली सुन ले,

अरज हमारी माता,
जो भी तेरे द्वारे आए,
सोए भाग्य जगाता,
माँ हमको भी अब तो दुलार दे,
माँ हमको भी अब तो दुलार दे,
Bhajan Diary Lyrics,
तेरी जय जय जय मां शारदे,
तेरी जय जय जय मां शारदे।।



तेरी जय जय जय माँ शारदे,

भक्तो को अपने तार दे,
तेरी जय जय जय मां शारदे,
तेरी जय जय जय मां शारदे।।

Singer – Shahnaz Akhtar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सज धज के बैठी है माँ लागे सेठानी भजन लिरिक्स

सज धज के बैठी है माँ लागे सेठानी भजन लिरिक्स

सज धज के बैठी है माँ, लागे सेठानी, लागे सेठानी ओ मेरी माँ, लागे सेठानी, सज धज के बैठी है मां, लागे सेठानी।। किसने मैया जी तेरी चुनरी बनाई, किसने…

मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में लिरिक्स

मैया मुझको भी बुलाले अपने दरबार में लिरिक्स

मैया मुझको भी बुलाले, अपने दरबार में, मेरी हर सांस रुकी है, मेरी हर सांस रुकी है, तेरे इन्तजार में, मईया मुझको भी बुलाले, अपने दरबार में।। तर्ज – थोड़ा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे