तेरे जीवन में ना आएंगे कभी,
वो जाने के बाद,
जीवन भर साथ चलेंगी उनकी दुआ,
हर पल तेरे साथ,
तेरे जीवन में ना आएँगे कभी,
वो जाने के बाद।।
तर्ज – तेरी गलियों में ना।
माँ ने पाला है,
पिता ने पोषण है किया,
तुझको तेरा नाम,
माता पिता ने दिया,
हरपल अपना तुझे है अर्पण किया,
तेरे आने के बाद,
तेरे जीवन में ना आएँगे कभी,
वो जाने के बाद।।
उनको ना सता,
ना तरसाना तू कभी,
वर्ना चैन ना पायेगा,
तू जीवन में कभी,
रूठेगा रब रूठेंगी खुशियां सभी,
उनकी आहों के बाद,
तेरे जीवन में ना आएँगे कभी,
वो जाने के बाद।।
तू जो चाहेगा,
उनसे मिलने को कभी,
मिल ना जाएगा जतन,
तू करले कितने भी,
पछतायेगा रोयेंगी आँखे तेरी,
याद आने के बाद,
तेरे जीवन में ना आएँगे कभी,
वो जाने के बाद।।
तेरे जीवन में ना आएंगे कभी,
वो जाने के बाद,
जीवन भर साथ चलेंगी उनकी दुआ,
हर पल तेरे साथ,
तेरे जीवन में ना आएँगे कभी,
वो जाने के बाद।।
Singer / Writer – Chandra Mohan Garg
https://youtu.be/HgC7NCmFU0I
आपको ये भजन कैसा लगा?