तेरे बिना हम तो कुछ भी नहीं है श्याम भजन लिरिक्स

तेरे बिना हम तो कुछ भी नहीं है,
ये आँखों की भाषा भी कहती यही है।।

तर्ज – तू जो नहीं है तो।



ये सोच कर के दिल मेरा रोता,

अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
कहने में ‘मोहित’ को शर्म भी नहीं है,
तुमसे वजूद है सच भी यही है,
तेरें बिना हम तो कुछ भी नहीं है,
ये आँखों की भाषा भी कहती यही है।।



ये रंगीन दुनियाँ बदरंग है लगती,

छवि बस तुम्हारी मेरे दिल में बसती,
बिना तेरे होठो की ये फीकी हँसी है,
सब कुछ है फिर भी तुम्हारी कमी है,
तेरें बिना हम तो कुछ भी नहीं है,
ये आँखों की भाषा भी कहती यही है।।



मेरे अवगुणों को तुमने सुधारा,

हरदम हो आए जब भी पुकारा,
समझ में ये आया मुझको,
तू हरदम सही है,
जो तेरी रजा बस होता वही है,
तेरें बिना हम तो कुछ भी नहीं है,
ये आँखों की भाषा भी कहती यही है।।



ये सोच कर के दिल मेरा रोता,

अगर तू ना होता तो मेरा क्या होता,
कहने में ‘मोहित’ को शर्म भी नहीं है,
तुमसे वजूद है सच भी यही है,
तेरें बिना हम तो कुछ भी नहीं है,
के आँखों की भाषा भी कहती यही है।।



तेरे बिना हम तो कुछ भी नहीं है,

ये आँखों की भाषा भी कहती यही है।।

Singer – Kumari Gunjan Fatehabad


पिछला लेखबरसाने की गलियों की जब याद सताती है भजन लिरिक्स
अगला लेखजब भी विपदा आई मैंने श्याम को याद किया भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें