सुनलो कहानी ओ भक्तो मेरी जुबानी श्री बाबोसा भगवान की

सुनलो कहानी,
ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।

तर्ज – गोरी है कलाइय्या।



महिमा सुनाऊं तुमको,

मैं चुरू धाम की,
जलती है ज्योत जहां,
बाबोसा के नाम की,
है धाम सुहाना,
जहाँ झुकता जमाना,
माँ छगनी सुत बलवान की
सुनलों कहानी,
ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।



कोठारी कुल में,

जन्म है पाये,
घेवरचंद जी के,
लाल कहाये,
मिली जन्म से भक्ति,
ओ पाई अदभुत शक्ति,
बचपन मे छोड़ी,
बाजी प्राण की,
सुनलों कहानी,
ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।



बाल अवस्था मे जो,

स्वर्ग सिधाये,
हनुमत जिनको अपनी,
गोद बिठाये,
कलयुग में पूजाये,
श्री बाबोसा देव कहाये,
ये जोड़ी है बाबोसा हनुमान की,
सुनलों कहानी,
ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।



मिग्सर पंचमी की,

महिमा है न्यारी,
लगता है चुरू में,
मेला बड़ा भारी,
ऐसा लगता है ‘दिलबर’,
उतारा हो स्वर्ग धरा पर,
धन्य धरा ये धर्म ध्यान की,
सुनलों कहानी,
ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।



सुनलो कहानी,

ओ भक्तो मेरी जुबानी,
श्री बाबोसा भगवान की।।

स्वर – डॉ सीमा दफ्तरी।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जन्मदिन बाबोसा का आया भजन लिरिक्स

जन्मदिन बाबोसा का आया भजन लिरिक्स

हो दिन आया बड़ा ही सुहाना, बसन्त पंचमी पे, कलकत्ता है जाना के के, जन्मदिन बाबोसा का आया, खुशिया हजारों है लाया।। तर्ज – जट यमला पगला। भक्ति की खुशबू…

मेरी अर्जी ये बाईसा बाबोसा तक पहुँचा देना लिरिक्स

मेरी अर्जी ये बाईसा बाबोसा तक पहुँचा देना लिरिक्स

मेरी अर्जी ये बाईसा, बाबोसा तक पहुँचा देना, तेरी याद में दीवाना रोए, उसे चरणों से लगा लेना, ओ बाईसा सुनो बाईसा, प्यारी बाईसा हमारी बाईसा।। तर्ज – मेरा दिल…

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे जन्मों जनम ये सिलसिला लिरिक्स

ओ बाबोसा यूँ ही चलता रहे, जन्मों जनम ये सिलसिला। दोहा – मुझे खुशियो का संसार मिला, मेरी जिंदगी में जब से तू आया है, उजड़े हुये चमन में तू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे