सुन्दर सज़ा दरबार मैया का मैं दीवानी हो गई भजन लिरिक्स

सुन्दर सज़ा दरबार मैया का,
मैं दीवानी हो गई,
मैं दीवानी हो गई, मैया,
मैं दीवानी हो गई,
प्यारा सज़ा दरबार मैया का,
मैं दीवानी हो गई।।

तर्ज – सांवली सूरत पे मोहन।



नवरात्रि का त्योहार आया,

भक्त करे तेरा इंतज़ार,
नव दिन मैया का आना और,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



सिर पे मैया सोने का टीका,

हाथो में कंगना है सज़ा,
कानो में झुमके की लटकन,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



हे अंबे तेरी लाल चुनरिया,

जिसपे गोटा है लगा,
मैया को चुनरी ओढाना,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



करती दुर्गे शेर सवारी,

हाथ में त्रिशूल धरा,
उँचे पर्वत भवन मैया का,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



मैया ने चण्ड मुण्ड को मारा,

महिषासुर का सिर कटा,
दुष्टो का यूँ अंत करना,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



छत्र नारियल भेट मैया की,

उसपे तेरी लाल ध्वजा,
भक्तो का जयकारे लगाने,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



नौमी में जीमे नौ कन्याए,

संग में है लंगुरिया,
पूरी हलवे का भोग लगाना,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



सांची प्रीत है मैया तुम्हारी,

तुम ही हो माता मेरी,
माँ बेटी का रिश्ता पुराना,
मैं दीवानी हो गई,
सुन्दर सज़ा दरबार मईया का,
मैं दीवानी हो गई।।



सुन्दर सज़ा दरबार मैया का,

मैं दीवानी हो गई,
मैं दीवानी हो गई, मैया,
मैं दीवानी हो गई,
प्यारा सज़ा दरबार मैया का,
मैं दीवानी हो गई।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ममता मई माँ हे जगदम्बे मेरे घर भी आ जाओ भजन लिरिक्स

ममता मई माँ हे जगदम्बे मेरे घर भी आ जाओ भजन लिरिक्स

ममता मई माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ, भाग्य उदय हो जाए हमारे, अपने दरश दिखा जाओ, ममता मई माँ हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।। देर…

ज्योत जले रे दिन रात माई की मडुलिया में लिरिक्स

ज्योत जले रे दिन रात माई की मडुलिया में लिरिक्स

ज्योत जले रे दिन रात, माई की मडुलिया में।। जग जननी दुःख हरनी माता, सब की सुने फरियाद, माई की मडुलिया में।। जूही चम्पा मोगरा फुले, चमेली खिले आधी रात,…

हे दुर्गे माँ भगवती हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स

हे दुर्गे माँ भगवती हूँ तुम्हारी शरण लिरिक्स

हे दुर्गे माँ भगवती, दोहा – मेरा कोई और नहीं है, आया दरबार हूँ मैं, सहारा दीजिये मैया, की अब लाचार हूँ मैं। हे दुर्गे माँ भगवती, हूँ तुम्हारी शरण,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे