श्याम तुम ही बताओ ना ये कैसा अपना नाता है भजन लिरिक्स

श्याम तुम ही बताओ ना ये कैसा अपना नाता है भजन लिरिक्स

श्याम तुम ही बताओ ना,
ये कैसा अपना नाता है,
मेरे सुख में मेरे दुःख में,
तू ही तो काम आता है,
श्याम तुम ही बताओं ना,
ये कैसा अपना नाता है।।

तर्ज – श्याम से लौ लगाकर।



मेरे तुम माँ पिता गुरु हो,

जो चिंता करते हो मेरी,
मेरी हर सुख सुविधा में,
कभी ना होती है देरी,
क्यों लगता है मेरे सर पे,
क्यों लगता है मेरे सर पे,
तेरे आशीष का छाता है,
श्याम तुम ही बताओं ना,
ये कैसा अपना नाता है।।



मेरे भगवान हो प्यारे,

ये दिल तुम्हे भजता क्यों बोलो,
तेरे चरणों में ‘प्रीती’ का,
ये सर झुकता है क्यों बोलो,
याद आती तेरी जब जब,
याद आती तेरी जब जब,
ये ‘बल्लू’ मुस्कुराता है,
श्याम तुम ही बताओं ना,
ये कैसा अपना नाता है।।



श्याम तुम ही बताओ ना,

ये कैसा अपना नाता है,
मेरे सुख में मेरे दुःख में,
तू ही तो काम आता है,
श्याम तुम ही बताओं ना,
ये कैसा अपना नाता है।।

Singer – Priti Sargam


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे