श्याम तेरी गईया दुःख पा रही भजन लिरिक्स

गईया दुखियारी कहे,
बात ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
तर्ज – राम तेरी गंगा मैली हो गई 



सबकुछ बदला बदला जमाना,

बदला है हाल हमारा,
इंसान बदला नियत बदली,
बदला आज नज़ारा,
दुःख सह के मैं हारी,
मैं हूँ अबला बेचारी,
मेरी आँखों में है पानी,
मेरी करुण कहानी,

कटने को जाते,
मेरे बछड़े ये छोटे छोटे,
श्याम तेरी गैया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।



माँस बेचकर मेरा देखो,

पैसे खूब कमाते,
पाँव बांधकर मेरे चारो,
उल्टा ये लटकाते,
सारी रस्सी में भुना के,
छुरी मुझपे चला के,
मेरी चमड़ी को जला के,
खून मेरा बहाके,

चमड़ी उधेड़े मेरी,
इंसान हैवान होके,
श्याम तेरी गैया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।



आज कहाँ है मुरली वाला,

वो गोकुल का ग्वाला,
गईया तुम्हारी तुमको बुलाती,
आजा अब नंदलाला,
आजा हारे के सहारे,
गईया तुमको पुकारे,
बंसी फिर से बजा दे,
अपनी गायो को बचाले,

विनती सुनाए तुझे,
गईया ये रोते रोते,
श्याम तेरी गैया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।



गईया दुखियारी कहे,

बात ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम धणी मैं के मांगू के मांगू मैं के मांगू लिरिक्स

श्याम धणी मैं के मांगू के मांगू मैं के मांगू लिरिक्स

श्याम धणी मैं के मांगू, के मांगू मैं के मांगू, थारे टाबरिया की फ़ौज है, तू है तो म्हारी मौज है, श्याम धणी मैं के माँगू, के मांगू मैं के…

अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स

अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स

अरज सुनो मेरे साँवरिया, हमने सहारा तेरा लिया, हमने सहारा तेरा लिया, हमने सहारा तेरा लिया, अरज सुनो मेरे साँवरिया, हमने सहारा तेरा लिया।। तर्ज – घर आया मेरा परदेसी।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे