श्याम का भरोसा जिसे नही घबराता है भजन लिरिक्स

श्याम का भरोसा जिसे,
नही घबराता है,
हारे का सहारा श्याम,
लाज बचाता है।।

तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।



जिसने भी जोड़ा नाता,

उसका बना ये दाता,
सारे जमा खर्च का,
ये ही संभाले खाता,
उससे कोई चिंता नही,
मौज उड़ाता है,
हारे का सहारा श्याम,
लाज बचाता है।।



टूटी भले हो नैया,

घनश्याम है खिवैया,
अंधे की लाठी बनता,
मेरा साँवरा कन्हैया,
प्रेमियो का मान रखे,
लाड़ लड़ाता है,
हारे का सहारा श्याम,
लाज बचाता है।।



चाहे जग बैरी होवे,

ना बाल बांका होवे,
विष अमृत में ढल जाता,
पानी में पत्थर तेरे,
भगत पुकारे तो,
ये दौड़ा दौड़ा आता है,
हारे का सहारा श्याम,
लाज बचाता है।।



श्याम का भरोसा जिसे,

नही घबराता है,
हारे का सहारा श्याम,
लाज बचाता है।।

स्वर – करिश्मा चावला।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा गुरुदेव भजन लिरिक्स

रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा गुरुदेव भजन लिरिक्स

रिमझिम फुहारो सा आनँद होगा, जिस दिन तेरा मन पावन होगा, नाम निरँतर घट मे तेरे, जिसदिन जापन होगा, रिमझिम फुहारो सा आनंद होगा, जिस दिन तेरा मन पावन होगा।।…

देख ले कृष्णा मैं सखा तुम्हारा हूँ भजन लिरिक्स

देख ले कृष्णा मैं सखा तुम्हारा हूँ भजन लिरिक्स

देख ले कृष्णा, मैं सखा तुम्हारा हूँ, नाम सुदामा है मेरा, नाम सुदामा है मेरा, तकदीर का मारा हूँ, देख लें कृष्णा, मैं सखा तुम्हारा हूँ।। तर्ज – जा बेवफा…

श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा भजन लिरिक्स

श्याम तेरे मुखड़े का देखा जो नज़ारा भजन लिरिक्स

श्याम तेरे मुखड़े का, देखा जो नज़ारा, इनमे ना जाने कहाँ, खो गया है मेरा दिल, मोहिनी सुरतिया ने, ऐसा जादू डाला, खुद को संभाल पाना, हो गया है मुश्किल,…

रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले लिरिक्स

रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में लाखों लेकर भक्त चले लिरिक्स

रंग बिरंगी ध्वजा हाथ में, लाखों लेकर भक्त चले, तेरी कृपा और तेरे भरोसे, तेरे भगत का काम चले, तेरी कृपा और तेरे भरोसे, तेरे भगत का काम चले।bd। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे