श्याम जाऊं कहाँ,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना,
सुख मिले या मिले,
दुःख भले ही यहां,
छोड़ कर ये चरण,
तेरा दास जाए ना,
श्याम जाऊँ कहां।bd।
तर्ज – मैं तेरे इश्क़ में।
रंग जमाने का सबसे निराला है,
रंग जमाने का सबसे निराला है,
साथ कोई यहां ना देने वाला है,
हारकर आ गया श्याम तेरी डगर,
एक तू ही यहां है बस मेरा हमसफर,
हो जो मुश्किल घड़ी
कोई पास आए ना,
श्याम जाऊँ कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।bd।
सौंप दी तुझको जीवन की डोर है,
सौंप दी तुझको जीवन की डोर है,
तेरे बिन ना हमारा कोई और है,
नाम लेके तेरा कट रहा है सफर,
तेरे बिन जिंदगी का,
अब नहीं है गुजर,
तेरे बिन दिल की धड़कन में,
सांस आए ना,
श्याम जाऊँ कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।bd।
फेरी तुमने नजर जो मुझसे रूठकर,
फेरी तुमने नजर जो मुझसे रूठकर,
हार जाऊंगा मैं तो प्रभु टूट कर,
थाम लो ना मुझे मैं पुकारू तुझे,
हाथ थामोगे तुम,
जो ‘अनुज’ का प्रभु,
दुख जीवन में फिर,
उसके पास आए ना,
Bhajan Diary Lyrics,
श्याम जाऊँ कहां,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना।bd।
श्याम जाऊं कहाँ,
तेरा दर छोड़कर,
तेरे दर के सिवा,
कुछ भी रास आए ना,
सुख मिले या मिले,
दुःख भले ही यहां,
छोड़ कर ये चरण,
तेरा दास जाए ना,
श्याम जाऊँ कहां।bd।
Singer – Mukesh Bagda Ji