श्रीराम के सेवक इनकी महिमा अपरंपार लिरिक्स

श्रीराम के सेवक इनकी महिमा अपरंपार लिरिक्स

श्रीराम के सेवक इनकी,
महिमा अपरंपार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार,
कलयुग में कोई देव न दूजा,
जाने यह संसार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार।।



राम के सेवक वीरबली,

श्री राम के काज बनाए,
हर भक्तों के संकट बाबा,
पल में आप मिटाए,
जो भी मन से सुमिरन करता,
सुनते सदा पुकार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार।।



लखनलाल को शक्ति लगी,

जब मूर्छा में वह आए,
संजीवनी बूटी लाकर के,
उनके प्राण बचाए,
उठे लखन जय राम जी बोले,
छाया हर्ष अपार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार।।



रोम रोम में राम सिया है,

जग को यह बतलाया,
भरी सभा में चीर के सीना,
राम सिया को दिखाया,
‘सचिन’ आ गया शरण में तेरी,
कर देना उद्धार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार।।



श्रीराम के सेवक इनकी,

महिमा अपरंपार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार,
कलयुग में कोई देव न दूजा,
जाने यह संसार,
मेरे बालाजी सरकार,
तेरी हो रही जय जयकार।।

Singer – Sachin Nigam (Barabanki)
Mo.8756825076


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे