श्री बाबोसा तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है लिरिक्स

श्री बाबोसा तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखके मुझको,
चैन आता है,
श्रीं बाबोसा तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है।।



तेरे मुख पे बरसे नूर,

अखियों में अमीरस धार,
देखके चाँद भी शरमाये,
क्या खूब सजा है दातार,
तेरे मुकुट में हीरा लाल,
दिव्य तेज है चमके भाल,
मेरा बाबोसा घोटे वाला,
ये माँ छगनी का लाल,
तेरी लूँ मैं नजर उतार,
श्रीं बाबोसा तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है।।



तेरा दिव्य स्वरूप का बाबा,

कैसे करू में बखान,
जब जब भी देखे तुझको,
रहे न मुझको कोई भान,
मेरे तुमसे जुड़े ये तार,
तुझे दिल मे लूँ में उतार,
तेरा भक्त ये ‘दिलबर’,
तुझे हरपल रहा निहार,
तेरी लूँ में नजर उतार,
श्रीं बाबोसा तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है।।



श्री बाबोसा तेरा दरबार,

मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखके मुझको,
चैन आता है,
श्रीं बाबोसा तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है।।

गायक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम भजन लिरिक्स

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम

जहाँ बाबोसा का बसेरा, वहाँ सुखों का होता सवेरा, इनकी शरण में आते ही, मिट जाता गम का अंधेरा, जो खोया है वो पायेगा, जिन्दगी में तू द्वार तो आ,…

मेरा हमदम वो बनके बाबोसा मेरे साथ चलता है लिरिक्स

मेरा हमदम वो बनके बाबोसा मेरे साथ चलता है लिरिक्स

मेरा हमदम वो बनके बाबोसा, मेरे साथ चलता है, अंधेरो में भी अब मुझको, पता मंजिल का मिलता है, मेरा हमदम वों बनके बाबोसा, मेरे साथ चलता है।। तर्ज –…

तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति तू आराधना मेरी बाबोसा भजन

तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति तू आराधना मेरी बाबोसा भजन

तू ही श्रद्धा तू ही भक्ति, तू आराधना मेरी, ध्यान लगाऊँ श्री बाबोसा, करूँ मैं साधना तेरी, तु ही श्रद्धा तु ही भक्ति, तु आराधना मेरी।। तू ही साँसो में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे