शिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी लिरिक्स

शिव ही बसे है कण कण में,
केदार हो या काशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।



प्रभु राम भी करे है पूजा,

जिनकी रामेश्वर कहलाए,
कृष्ण प्रेम में नाचे भोले,
गोपेश्वर बन जाए,
अमलेश्वर घूमेश्वर शंकर,
भीमेश्वर अविनाशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।



भस्म है ओढ़े देह पर महिमा,

महाकाल की भारी,
सोमनाथ मल्लिकार्जुन शंभू,
नागेश्वर त्रिपुरारी,
बैरागी जोगी है ऊंचे,
शिखरों का हैं वासी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।



चंद्र है सिर पे नाग गले में,

जटा में गंग समाए,
वैद्यनाथ भोले भंडारी,
डम डम डमरू बजाए,
त्रयंबकेश्वर शिव शंकर प्रभु,
राघव ये सुखराशि,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।



शिव ही बसे है कण कण में,

केदार हो या काशी,
द्वादश ज्योतिर्लिंग है,
हर दिशा में है कैलाशी,
शिव ही बसे हैं कण कण में,
केदार हो या काशी।।

Singer – Sanjay Singh Chouhan
(9009804779)


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

झोली भर लो भक्तो दौलत बरसे भोले के दरबार लिरिक्स

झोली भर लो भक्तो दौलत बरसे भोले के दरबार लिरिक्स

झोली भर लो भक्तो, दौलत बरसे भोले के दरबार, झोली भर ल्यो जी, दातारि का क्या कहना है, दातारि का क्या कहना, सरकारों की सरकार, झोली भर ल्यो जी, झोली…

नान्दीेये पे हो के सवार भोलाजी चले दुल्हा बनके भजन लिरिक्स

नान्दीेये पे हो के सवार भोलाजी चले दुल्हा बनके भजन लिरिक्स

नान्दीेये पे हो के सवार, भोलाजी चले दुल्हा बनके, खाकर धतूरा और भांग, भोलाजी चले दुल्हा बनके, भोलाजी चले दुल्हा बनके, भोलाजी चले दुल्हा बनके, नंदी पे हो के सवार,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे