बम बम भोले,
बम बम भोले,
शिव डमरू बजे,
डम डम बोले,
सावन की मस्ती है छाई,
जय शिव जय शिव मन बोले।।
शिव कैलाश पे ध्यान लगावे,
गोरा माँ से भाँग घोटावे,
देवी देव असुर सब आवे,
शिव शंकर के शीश नवावे,
जटा जूट में गंग विराजे,
गंगा छन छन छन बोले,
बम बम भोले,
बम बम भोले।।
सर्पों की माला गल साजे,
नंदी पर है आप विराजे,
बागंबर है कमर में लटके,
देख भोले का रूप निखारे,
माथे पर जो सजा है चंदा,
चंदा चम चम चम चमके,
बम बम भोले,
बम बम भोले।।
सावन में कावड़िया जावे,
गंगा जल ला तुम्हे चढ़ाए,
भारत तेरा भजन सुनावे,
चरणों में तेरे पुष्प चढ़ाए,
महादेव महाकाल तुम्हीं हो,
जयकारा जन जन बोले,
बम बम भोले,
बम बम भोले।।
बम बम भोले,
बम बम भोले,
शिव डमरू बजे,
डम डम बोले,
सावन की मस्ती है छाई,
जय शिव जय शिव मन बोले।।
Singer – Bharat Tiwari