सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है भजन लिरिक्स

सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

सांवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।

तर्ज – आदमी मुसाफिर है।



गहरा हो नाता बाबा का जिनसे,

मिलने को बाबा आता है उनसे,
उनका वो साथी बन जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।



कृपा बरसती है जिसपे इसकी,

तक़दीर लिखता हाथो से उसकी,
गम का अंधेरा छट जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।



भजन सुनाते जो इसको प्यारे,

उसके तो परिवार के वारे न्यारे,
मंदिर सा घर बन जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।



कुछ भी असंभव होता नही है,

महफ़िल में इसकी होता यही है,
सब कुछ ‘सुनील’ यहाँ मिल जाता है,
साँवरे की महफ़िल को,
सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।



सांवरे की महफ़िल को,

सांवरा सजाता है,
किस्मत वालो के,
घर में श्याम आता हैं।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


One thought on “सांवरे की महफ़िल को सांवरा सजाता है भजन लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे