सांसों में धड़कन में मेरे श्याम रहता है भजन लिरिक्स

सांसों में धड़कन में मेरे श्याम रहता है भजन लिरिक्स

सांसों में धड़कन में,
मेरे श्याम रहता है,
इनके भरोसे मेरा,
परिवार चलता है।।

तर्ज़ – सातों जन्म मैं तेरे।



कान्हा के चरणों में,

ये जिंदगी गुजर जाए,
जब भी आंखें खोलूं,
मेरा श्याम नजर आए,
दामन ना कभी छूटे,
मेरा श्याम ना रूठे,
मेरा जन्मों से रिश्ता है,
साँसों में धड़कन में,
मेरे श्याम रहता है।।



मेरे दिल की तमन्ना यही,

दीदार तेरा पाऊं,
मरते दम तक कान्हा,
मैं भजन तेरा गाऊं,
तू मेरा सहारा है,
मुझे जान से प्यारा है,
तेरा ‘मिलन’ कहता है,
साँसों में धड़कन में,
मेरे श्याम रहता है।।



सांसों में धड़कन में,

मेरे श्याम रहता है,
इनके भरोसे मेरा,
परिवार चलता है।।

गायक / प्रेषक – मिलन श्रीवास।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे