साई से अगर एक पल भी तू लगन लगाएगा भजन लिरिक्स

साई से अगर एक पल भी तू लगन लगाएगा भजन लिरिक्स

साई से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।



साई राम जपता है जो,

साई को वो प्यारा है,
मन में साई बस जाए तो,
समझो वारा न्यारा है,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।



सौ दुखो की एक दवा है,

वो है नाम साई का,
मैं नहीं ये सब कहते है,
सच्चा धाम साई का,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।



साई से अगर एक पल भी,

तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे