सब जगमग दीप जलाओ जी आई दिवाली आई लिरिक्स

सब जगमग दीप जलाओ जी,
आई दिवाली आई,
आई दिवाली आई,
लेकर खुशहाली आई,
सब जगमग दीप जलाओं जी,
आई दिवाली आई।bd।



सब मिलकर मंगलाचार करो,

माँ लक्ष्मी की जयकार करो,
मिलकर के आरती गाओ जी,
आई दिवाली आई,
सब जगमग दीप जलाओं जी,
आई दिवाली आई।bd।



श्री राम अवध में आए,

सुख समृद्धि संग लाए,
स्वागत में फूल बिछाओ जी,
आई दिवाली आई,
सब जगमग दीप जलाओं जी,
आई दिवाली आई।bd।



चहुँ ओर छाई उजियाली,

‘उर्मिल’ मनाओ दिवाली,
घर आँगन आज सजाओ जी,
आई दिवाली आई,
सब जगमग दीप जलाओं जी,
आई दिवाली आई।bd।



सब जगमग दीप जलाओ जी,

आई दिवाली आई,
आई दिवाली आई,
लेकर खुशहाली आई,
सब जगमग दीप जलाओं जी,
आई दिवाली आई।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे