सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से हरियाणवी भजन

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से
हरियाणवी भजन

सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं तो कहू बजाते ढोल,
बाबा मेरा से,
सारी दुनिया मारे बोल,
बाबा मेरा से।।



कोय कह हलका कोये कह भारया,

मने लिया तराजू पे तोल,
बाबा मेरा से।।



कोय कह महंगा कोये कह सस्ता,

मेरा बाबा स अनमोल,
बाबा मेरा से।।



कोय कह लुकमा कोये कह छिपमाँ,

मने लिया बजा के टोल,
बाबा मेरा से।।



कोये कह काला कोये कह गोरा,

मेरा बाबा चाँद चिकोर,
बाबा मेरा से।।



सारी दुनिया मारे बोल बाबा मेरा से,

मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं बाबा का बाबा मेरा,
मैं तो कहू बजाते ढोल,
बाबा मेरा से,
सारी दुनिया मारे बोल,
बाबा मेरा से।।

गायक – नरेंद्र कौशिक।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान,
9992976579


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे